Monday, May 29, 2023
spot_imgspot_img

हरकी पैड़ी के पास डूब रहे दो कांवड़ियों को बचाया जल पुलिस ने

हरिद्वार।  हरकी पैड़ी से सटे कांगड़ा पुल के पास डूब रहे दो कांवड़ियों को जल पुलिस ने समय रहते बचा लिया। गंगा से निकाले गए कांवड़ियों को उसके साथियों को सौंप दिया गया। जल पुलिस के अनुसार कांवड़ियों के नाम अंकुश पुत्र राजेश, निवासी गांव इन्द्र कालोनी चौकी जिला रोहतक हरियाणा और गोविंद शर्मा पुत्र प्रेम पाल शर्मा, निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा है। बचाव टीम में सन्नी कुमार, विक्रांत और किशन शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles