Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

विभिन्न संगठनों ने किया अग्निपथ योजना का विरोध तेज, सरकार के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विभिन्न संगठनों ने विरोध तेज कर दिया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर उत्तराखंड किसान सभा, सीआईटीयू, केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, अखिल भारतीय नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सात सूत्रीय मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी की राय के अग्निपथ योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बाद युवाओं से धोखा किया है। अग्निपथ योजना के विरोध में आज देश का युवा सड़कों पर उतर आया है। लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे, सेवानिवृत केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर समिति के सचिव महेश आर्या, यूसुफ तिवारी, अनिल जोशी, राधा नेगी, सरस्वती आर्या, मुमताज अख्तर, आरपी जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles