देहरादून। बालावाला में सब्जी लेने बाजार गई महिला की चेन लूटने की कोशिश की गई। अचानक झटका लगा तो महिला गई। इस दौरान आरोपी चेन लूटने में कामयाब नहीं हो पाया।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि सुरेश देवी पत्नी धीरेंद्र सिंह निवासी मिलन वेडिंग प्वाइंट, बालावाला ने तहरीर दी। कहा कि वह अपनी मां के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। शनिवार रात बांगी पुलिया से वापस लौटते वक्त मिलन वेडिंग प्वाइंट के पास एक युवक आया। आरोप है कि झपाटा मारकर उसने महिला की मां के गले से चेन लूटने की कोशिश की। चेन लूटने का प्रयास हुआ तो महिला नीचे गिर गईं। इस दौरान आरोपी लुटेरा चेन लूट पाए बिना फरार हो गया। घटना को लेकर रायपुर थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।