Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

देहरादून में जल्द शुरु होगी फैशन रिएलिटी शो लाइफ स्टाइल फैशन वीक की शूटिंग

देहरादून। एमटीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले टेलीविजन फैशन वीक, देहरादून के कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक की शूटिंग अगस्त माह में शुरू होगी।

इस शो की जानकारी देने के लिए दून के सोय एंड सालसा बार एंड लाउंज में हुई प्रेसवार्ता में शो के निर्देशक विनायक शर्मा ने बताया कि ये देश भर के प्रतिभाशाली मॉडलों का मंच है। शो निर्देशक मोनिका खेरा ने बताया कि रिएलिटी शो के साथ ही यह फैशन रनवे भी होगा। लक्जरी लाइफस्टाइल फैशन वीक में तीन एपिसोड, तीन रिपीट एपिसोड होंगे। जो ओटीटी प्लेटफार्म पर 18 एपिसोड के साथ एमटीवी पर प्रसारित होगा। सभी प्रतिभागी शूटिंग के दौरान अपलाइव ऐप पर लाइव किए जाएंगे।

शो निर्माता अभिषेक खेरा ने बताया कि यह आयोजन फैशन उद्योग को नई दिशा देने वाला है। प्रोजेक्टहेड आकांक्षा ने बताया कि शो का शूट गोवा में भी होगा।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles