देहरादून। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग उठाई कि ट्रेन टिकट में वेटिंग लंबी होने और तत्काल टिकट की बुकिंग मिनटों में बुक हो जाने के चलते छात्र- छात्राएं को उनके घर या एजुकेशन टूर पर जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। मल्लिक ने छात्रों की इन परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय से छात्र- छात्राएं के लिए स्टूडेंट्स तत्काल कोटा सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से इस गंभीर मुद्दे की तरफ विशेष ध्यान देने का आग्रह किया हैं।