Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

उत्तरकाशी में कमल नदी में पानी बढ़ने से नदी के तेज बहाव में बह गया एक ग्रामीण, तलाशी में जुटी एसडीआरएफ

उत्तरकाशी। जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र 55 वर्ष की बहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उक्त व्यक्ति सुबह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गया था और अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया।

ग्रामीण सुबह से केदार सिंह की खोज कर रहे थे, लेकिन उक्त कोई पता नहीं चल पाया है। केदार सिंह की घटना स्थल से कुछ दूरी पर दरांती और रस्सी बरामद हुई है, उसी आधार पर बहने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच उत्तरकाशी में नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बहने की खबर सामने आई है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों में दहशत है। प्रदेशभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles