ऋषिकेश। पुलिस द्वारा आज एक युवक को एक युवती से लगातार शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने, व दो बार उसका जबरन गर्भपात करने और सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो का वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
थाना ऋषिकेश प्रभारी ने बताया कि पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर आरोपी विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग के द्वारा पूजा को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई है।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारीयो के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा 27 जून 2022 को मुखबिर तंत्र की सहायता से विनोद सिंह राणा पुत्र अजीत पाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई पट्टी तल्लानागपुर थाना माईकोर्ट रुद्रप्रयाग को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया।