ऋषिकेश। प्रदेश भर में एक जुलाई से पॉलीथिन पर पूरी तरह पाबंदी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन ने 1 जुलाई से पूरी तरह प्रतिबंध होने वाली पॉलिथीन के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऋषिकेश पॉलिथीन मुक्त रैली निकाली।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम से पॉलिथीन मुक्त रैली मेयर अनीता ममगाईं के नेतृत्व में शुरू हुई। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंची।
रैली के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आगाह किया। साथ ही 1 जुलाई से पॉलिथीन प्रयोग पर होने वाले जुर्माने की भी जानकारी दी।