Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

हरिद्वार में कांवड़िए के कपड़े पहनकर घूम रहे युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

हरिद्वार।  बहादराबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक कांवड़िए के कपड़े पहनकर घूम रहा था। युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया है। गुरुवार को युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बुधवार को बहादराबाद पुलिस कांवड़ मेले में गश्त कर रही थी इस दौरान एक समाज सेवी महिलाएं कांवड़ियों में फल वितरण कर रहे थे। इस दौरान युवक महिलाओं के पास आया और रास्ता पूछने लगा। महिलाओं ने उससे उसका नाम पूछा पहले तो उसने अपना नाम राहुल बताया शक होने पर महिलाओं ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह छह युवकों का एक ग्रुप है। पूछताछ में पता चला कि युवक जेब कतरे भी हैं। युवक के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने ग्रुप से बिछड़ गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि फिरोज निवासी खेकड़ा थाना पुराना जनपद बागपत उत्तर प्रदेश का शांतिभंग में चालान कर दिया है।
- Advertisement -spot_img

Latest Articles