Monday, May 29, 2023
spot_imgspot_img

बोहरी मंदिर के कपाट हुए बंद, तीन माह के लिए शयन मुद्रा में रहेंगे भगवान परशुराम

विकासनगर। परशुराम महाराज मंदिर बोहरी के कपाट बंद कर दिए गए हैं। तीन माह बाद विजयदशमी के दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जौनसार बावर के कालसी ब्लॉक के बोहरी गांव स्थित प्राचीन परशुराम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। भगवान परशुराम मंदिर के देव दर्शन को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र उत्तराखंड आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से परशुराम जी की उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है।

परशुराम मंदिर बोहरी गांव के पुजारी गुलाब सिंह बताते हैं कि इस मंदिर में लोगों की आस्था लोगों को यहां खींच लाती है। यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि विष्णु अवतार परशुराम 3 माह की शयन मुद्रा के उपरांत विजयदशमी के दिन भू लोक में आएंगे। विजयदशमी के दिन विशेष पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। रविवार को कपाट बंद होने से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देव दर्शन किए। इस दौरान मंदिर बजीर रण सिंह, भंडारी खजान सिंह, सरदार सिंह, जवाहर सिंह, महेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles