Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

काशीपुर में बैंक का एटीएम काटने के आरोपी की जमानत याचिका न्यायाधीश ने की खारिज

काशीपुर। प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने बैंक का एटीएम काटने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। एचडीएफसी बैंक के एटीएम के गार्ड विनीत तिवारी ने केलाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बैंक की रामेश्वरपुर शाखा में सिक्योरिटी गार्ड है। 26 मई को जब वह ड्यूटी पर गया तो वहां एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त पाई गई। चोरों ने एटीएम में लगे कैमरे और अलार्म को तोड़ने का प्रयास किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बैंक के शाखा प्रबंधक और गार्ड ने एक आरोपी अमित राजपूत की शिनाख्त की।

अमित पूर्व में इसी बैंक की शाखा में गार्ड रह चुका है। 04 जून को पुलिस ने सरकड़ा, केलाखेड़ा निवासी अमित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एटीएम क्षतिग्रस्त करने में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद हुआ था। आरोपी के अधिवक्ता ने उसकी जमानत के लिए प्रभारी सत्र न्यायालय की अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी अमित की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles