ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि ऋषिकेश में अभी गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
रविवार को ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही है। हालांकि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। रविवार को ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से 90 सेंटीमीटर नीचे दर्ज की गई। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर में बीते शनिवार से उतार चढ़ाव हो रहा है। रविवार सुबह से ही गंगा का जलस्तर त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती स्थल को छू रहा था।