Saturday, June 10, 2023
spot_imgspot_img

ब्लड बैंक में डिजिटल भुगतान हो सकेगा

रुड़की। सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक को डिजिटल किया जाएगा। इससे ब्लड बैंक में किस ग्रुप का ब्लड है और किस ग्रुप का नहीं, इसका पता एक क्लिक में लग जाएगा। सिविल अस्पताल में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में अस्पताल की प्रबंध समिति की बैठक हुई। सीएमएस ने बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के ब्लड बैंक को डिजिटल किया जाएगा। यहां भुगतान भी डिजिटल तरीके से हो सकेगा। लोग एक क्लिक में ही जान पाएंगे कि कौन से ब्लड ग्रुप का रक्त है और कौन सा नहीं है। इसके साथ ही अस्पताल के पार्क के सौंदर्यीकरण, मरीजों की सुविधा को देखते हुए कुछ कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने, मूलभूत सुविधा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles