Monday, May 29, 2023
spot_imgspot_img

बजरंग दल ने करवाई धर्मनगरी में लगे पोस्टरों को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज

हरिद्वार। धर्मनगरी में लगे पोस्टरों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन को शिकायत की है। उनका कहना है कि पोस्टरों के जरिये युवाओं को लालच देकर गलत कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहर कोतवाली में शिकायत देते हुए कार्यकर्ताओं ने इसे धर्मनगरी की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत को शिकायती पत्र देते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। देशभर से लाखों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचेंगे। लेकिन धर्मनगरी में कुछ कंपनियां युवाओं को लालच देकर गलत कार्य करने की ओर प्रेरित करने का कार्य कर रही हैं। साथ हीं, धर्मनगरी को बदनाम करने की एक साजिश भी की जा रही है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को पत्र सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार की छवि खराब का जा रही है। इस मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख अमिता मुल्तानिया, कनखल प्रखंड अध्यक्ष कपिल विश्नोई, प्रखंड मंत्री हिमांशु राजपूत, अंगद सक्सेना, साजन बजरंगी, आयुष भारद्वाज, आयुष्मान अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles