Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में तेजस्विन शंकर ने ली अरोकिया राजीव की जगह

नई दिल्ली। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की भारतीय टीम में अरोकिया राजीव के स्थान पर तेजस्विन शंकर को शामिल किया है।
उल्लेखनीय है कि अरोकिया ने बीमारी के कारण राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था।
एएफआई के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने यहां जारी बयान में कहा, हमने भारतीय ओलंपिक संघ से बीमारी के कारण राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हटे अरोकिया राजीव की जगह तेजस्विन शंकर को शामिल करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि एएफआई आईओए से एथलेटिक्स के लिए कोटा बढ़ाने का अनुरोध कर रहा है ताकि चलीफाइंग मानकों को पूरा करने वाले अन्य लोग भी राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles