Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

दिल्ली में हाई अलर्टः दो हजार जिंदा कारतूसों के साथ छह लोग गिरफ्तार! 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 अगस्त से पहले गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से 2 बैग में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। वहीं दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस का ऐसा मानना है कि 15 अगस्त से ठीक पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आरोपित बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले आईबी ने एक रिपोर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिया था। बता दें कि इसी महीने में आईबी ने 10 पन्नों की एक खुफिया रिपोर्ट में बताया था कि आतंकवादी 15 अगस्त को आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। दिल्ली पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles