Monday, May 29, 2023
spot_imgspot_img

मसूरी में अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा

रिपोर्टर- सुनील सोनकर, मसूरी।

मसूरी में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित पखवाड़े दिवस के तहत छात्राओं द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद किया गया। छात्रों द्वारा अपने स्कूल से आउटिंग के लिए बाहर माल रोड में आए और उनके द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर लोगों को बेटियों के लेकर जागरूक करने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया।

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कन्या भूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं का कटाक्ष करते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही बेटियों को बेटों के समान शिक्षित करने की अपील की। छात्रा ने कहा कि देश में लगातार बेटियों की संख्या घट रही है, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना, भाग्य लक्ष्मी योजना, कन्या जागृति योजना, नंदा देवी कन्या योजना और कन्या सुमंगला आदि योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों नें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पा आयोजित पखवाड़े के तहत वह स्कूल से समय निकाल कर लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के नारे को बुलंद कर रहे है उन्होने बताया कि आज के समय में लड़की लड़कों सके बराबर वह उसके ऊपर कार्य कर रही है महिलाएं देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles