Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

बिग ब्रेकिंगः महंगाई से बंग्लादेश में हाहाकार! पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से भड़का आक्रोश, सड़कों पर उतर लोगों ने की आगजनी

नई दिल्ली। बंग्लादेश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, हालात इसकदर खराब हैं कि देश में स्थिति बिगड़ती जा रही है। बता दें कि बांग्लादेश में आम जनता महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में 5 अगस्त की रात पेट्रोल के दामों में 51.7 फीसदी और डीजल की कीमतों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी करके वहां की सरकार ने आम लोगों को एक और झटका दिया है। पैट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोत्तरी से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पर आगजनी होने की खबरें हैं और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस फायरिंग भी की है। जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। दूसरी तरफ बढ़े दाम लागू होने से पहले ही लोग अपनी गाड़ियों के साथ पेट्रोल पंप पर जमा हो गये। वहीं पेट्रोल पंप के मालिकों का कहना था कि जब तेल के बढ़े दाम लागू हो तब वे बेचेंगे, ऐसे में उन्होंने लोगों को तेल देने से मना कर दिया। जिसके बाद लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और प्रदर्शन शुरू हो गया।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles