लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर यूपी के 75 जिलों से एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा। आज यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने 2022 के राज्य अध्यापक पुरस्कार की सूची जारी कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 शिक्षकों को खुद लखनऊ में सम्मानित करेंगे। बताया जा रहा है कि बाकी 65 शिक्षकों के लिए जनपद स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। हालांकि इन समारोहों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीम दिखाई जाएगी। पहली बार ऐसा हो रहा है जब राज्य अध्यापक पुरस्कार का वितरण जनपद स्तर पर भी होगा। अभी तक यूपी के चयनित सभी शिक्षकों को लखनऊ बुलाकर ही सम्मानित किया जाता था। सरकार ने इस बार किसी भी जिले को राज्य अध्यापक पुरस्कार से वंचित नहीं रखा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक-एक अध्यापक को पांच सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक, राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के हैं।