Saturday, June 10, 2023
spot_imgspot_img

सियासतः काला जादू का राहुल का पलटवार! अंधविश्वासी बातें कर पद की गरिमा न घटाएं प्रधानमंत्री मोदी, सवाल किया- महंगाई और बेरोजगारी क्यों नहीं दिखती?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘काला जादू’ वाले तंज पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके उन्हें अपने पद की गरिमा घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती, बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के नेताओं ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles