Saturday, June 10, 2023
spot_imgspot_img

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग! पांच जिलों में सूखे का जायजा निकले थे, प्रशासनिक अमले में हड़कंप

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पांच जिलों में सूखा की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए पटना से निकले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से सीएम नीतीश कुमार के हेलीकाप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए पटना से निकले थे। सीएम जहानाबाद, अरवल समेत अन्य जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे लेकिन अचानक मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलीकाप्टर की गया में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम में अचानक से हुए बदलाव के बाद सीएम के हेलीकाप्टर को गया एयरपोर्ट में उतारा गया है। गया में इमरजेंसी हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए। इस साल बिहार में कम बारिश की वजह से राज्य के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सूखे के जायजा लेने निकले थे।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles