श्रीलंका ने ‘एशिया कप 2022’ जीत लिया है। जी हां, फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हारकर श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर नजर आई। उसके खिलाड़ियों द्वारा फील्डिंग के दौरान की गई एक मिस्टेक का वीडियो तो इंटरनेट पर छा गया। मीमसेन उस पर खूब मीम्स भी बना रही है। अब इसी क्लिप पर दिल्ली पुलिस ने रोड सेफ्टी को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे आप यह जरूर समझ जाएंगे कि देखकर चलना कितना जरूरी है।
जब पाक टीम फील्डिंग कर रही थी तो दो पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान और आसिफ अली कैच पकड़ते वक्त आपस में टकरा गए। ऐसे में कैच भी नहीं पकड़ा गया और छक्का भी चला गया। इसी फील्डिंग का वीडियो साझा करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा- ऐ भाई, जरा देखकर चलो। दरअसल, यह कैच बाउंड्री पर गया था, जहां आसिफ अली के हाथ में बॉल आ ही गई थी लेकिन शादाब खान दूर से भागते हुए आ रहे थे और सीधा आसिफ अली से टकरा गए, जिससे कैच छूट गया और सिक्स चला गया।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि दिल्ली पुलिस रॉक्स, तो कुछ ने कहा- मजा ही आ गया। दिल्ली पुलिस ने क्या किया आप नीचे वीडियो में देख लें।
Ae Bhai, Zara Dekh Ke Chalo#RoadSafety #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/gepAVvrO33
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 12, 2022