मेरठ। गुरुवार को प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर शिव भक्तों का स्वागत करने कांवड़ मार्ग पर निकले । उन्होंने शिव भक्तों का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान कांवरियों ने ऊर्जा राज्यमंत्री के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया में शेयर किया।टोल प्लाजा पर ऊर्जा राज्य मंत्री के साथ ही राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने भी कावड़ियों का स्वागत किया। यहां पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई भी रहे। इस दौरान कांवरियों ने प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के साथ सेल्फी भी ली।