हैदराबाद में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा हो गया। वहां एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने जबरन माइक पड़ लिया। उसने सीएम के सामने माइक को तोड़ने की कोशिश की। हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि यह शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी Telangana Rashtra Samithi से है। असम के मुख्यमंत्री इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा कर रहे थे, उस दौरान शख्स स्टेज पर आया और माइक को पकड़कर मोड़ दिया। फिर वह हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ कहने लगा। तभी लोगों ने उसको पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाले शख्स का नाम नंदू है। वह TRS पार्टी से जुड़ा है। वह तेलंगाना की Goshamahal विधानसभा का विधानसभा इंचार्ज है।
#WATCH | Telangana: A man tried to confront Assam CM Himanta Biswa Sarma by dismantling the mike on a stage at a rally in Hyderabad pic.twitter.com/HFX0RqVEd8
— ANI (@ANI) September 9, 2022