आगरा। ताजमहल को लेकर एक बार फिर विवाद गरमाने लगा है। हिन्दू महासभा ने आज ताजमहल को शिव मंदिर मानकर उसकी परिक्रमा कर दी। इसके बाद आगरा पुलिस ने इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि ताजमहल दुनिया की चर्चित इमारतों में से एक है। हिन्दू महासभा और कई अन्य हिन्दू संगठन कथित तौर पर इस बात का दावा करते आ रहे हैं कि ताज महल पहले शिव मंदिर हुआ करता था और आज भी उसके तहखाने में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां रखीं हैं।
ऐसा नहीं है कि ये पहला मौका है जब हिन्दू महासभा ने ताजमहल पर शिवमंदिर होने की बात कहकर पहली बार ऐसा किया हो। इसके पहले भी हिन्दू महासभा ने साल 2021 की महाशिवरात्रि पर भी प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने ताजमहल परिसर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की थी। हालांकि इस दौरान वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर यूपी पुलिस के हवाले कर दिया था।