नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाई गई महापंचायत का असर दिखने लगा है। इस दौरान जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है, नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों को रोकने के लिए सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग चल रही है। किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर रोका जा रहा है। किसानों ने बैरिकेडिंग गिरा दी, जिसके बाद कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस किसानों के साथ बातचीत कर रही है। पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर अभी 5 हजार से ज्यादा किसान जमा हैं। सुबह से ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के किसानों ने महापंचायत में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया था। हालांकि किसानों को इस महापंचायत के लिए मंजूरी नहीं मिली। दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेड्स लगाए हैं। जहां से चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में धारा 144 लगाई गई है।