नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपन नई सियासी पारी की शुरूआत की है। आज राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और किरन रिजिजू की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अमरिंदर के अलावा उनके कई सहयोगियों ने भी बीजेपी का दामन थामा। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मौके पर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का भाजपा में विलय कर लिया है। अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। अमरिंदर सिंह ने बताया कि भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने अपने समर्थकों से चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए पार्टी का भाजपा में विलय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और हमारी विचारधारा समान है।