नई दिल्ली। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच हल्ला बोल रैली निकाली जा रही है। उधर कांग्रेस के हल्ला बोल रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास और राजधानी के अन्य इलाकों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस रैली को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं, लेकिन देश पर शासन करने वाले लोग जब तक जागेंगे नहीं, कांग्रेस भी चुप बैठने वाले नहीं है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए, जिसमें मोदी जी के दो भाई, बेरोजगारी और महंगाई आदि था। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज आम आदमी बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी के सिपाहियों ने जिस जोश के साथ रामलीला मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है उससे पता चलता है अब दिल्ली दूर नहीं। वहीं रैली से पहले राहुल गांधी ने भी केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।