Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

ऑपरेशन लोटस पर आप का हमला : MLA आतिशी ने कहा- BJP बताए कांग्रेस विधायकों को कितने पैसे दिए

दिल्ली। ऑपरेशन लोटस को लेकर दिल्ली सरकार में विधायक आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है। विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी का गोवा में ऑपेरशन लोटस सफल हो गया है। जिसमें कांग्रेस के सीएम रह चुके दिगंबर कामत और LOP के साथ 6 विधायक शामिल हो चुके हैं। दरअसल, बीजेपी बार-बार दिल्ली में ऑपेरशन लोटस के सबूत मांग रही थी। वहां बीजेपी बताए कि गोवा में विधायकों को कितने पैसे दिए गए, क्या सीबीआई, ED, बीजेपी नेताओं के घर में कैश ढूंढने के लिए रेड करेंगे क्या?


इस दौरान आप विधायक ने कहा कि ये वही आपरेशन लोटस है, जिसने कांग्रेस के विधायक मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय आदि राज्यों में सरकार बनाओ. यही बीजेपी दिल्ली में करने की कोशिश कर रही थी। वहीं, पंजाब में बीजेपी ने आप के 10 विधायकों से संपर्क किया। जिसमें उन्हें 25-25 करोड़ ऑफर दिया, साथ ही बीजेपी जॉइन करने के लिए और कहा। अगर आप और लोगों को अपने साथ लेकर आते हो तो 50 से 70 करोड़ रुपए देंगे। इसके साथ ही दिल्ली में बाबूजी से मिलवाएंगे और बीजेपी सरकार बनने पर मंत्री बनाएंगे। वहीं विधायक आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक बिकने या झुकने वाले नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारे कुछ विधायक आपरेशन लोटस को लेकर डीजीपी के पास शिकायत लेकर गए हैं। आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक क्यों बिक जाते हैं वो क्यों डर जाते हैं। ये सवाल तो कांग्रेस से ही पूछना चाहिए, लेकिन आप के विधायक नहीं टूटेंगे। ऐसे में हम इस मामले को लेकर सीबीआई के पास भी जाएंगे, लेकिन सीबीआई वहीं कार्रवाई करती है, जहां पर बीजेपी को ऑपरेशन लोटस चलाना होता है। क्या CBI अब गोवा जाएगी? हम तो कहेंगे कि सीबीआई को मामले में जांच करनी चाहिए। जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है। वहां ऑपरेशन लोटस सफल होता है। जबकि शुभेंदु अधिकारी ने जबसे बीजेपी ज्वाइन किया है तब से CBI कभी पूछताछ करने नहीं गई।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles