उज्बेकिस्तान में हो रही एससीओ मीटिंग के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने द्विपक्षीय मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। जब मीटिंग के लिए दोनों देशों के प्रमुख तैयार हो रहे थे, तो उस समय शहबाज शरीफ के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिस पर पुतिन की हंसी छूट गई। शहबाज शरीफ को लेकर हंसते हुए पुतिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इमरान खान के समर्थक शहबाज शरीफ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, मीटिंग के दौरान शरीफ और पुतिन कुर्सियों पर बैठे हुए हैं। पुतिन से बातचीत शुरू करने से ठीक पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अपना माइक व ईयरफोन लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगा नहीं पा रहे। जहां पुतिन उनकी ओर लगातार देख रहे हैं तो शहबाज शरीफ ईयरफोन को अपने कान पर सेट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे। ईयरफोन लगाने के लिए पीएम शहबाज शरीफ वहां मौजूद किसी अन्य शख्स से ईयरफोन लगाने के लिए कहते हैं। इस दौरान ईयरफोन लगाते हुए शहबाज शरीफ को देखकर पुतिन अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए स्माइलिंग फेस के साथ नजर आ रहे हैं। शहबाज शरीफ की वीडियो पर इमरान खान के समर्थक जमकर मजे लूट रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि, इसे देखकर एक लम्हे में मिस्टर बीन याद आ गया। ऐसे कारनामे वही करता था, वो अपनी ऑडियंस के लिए करता था, ये साहब अपनी आवाम के लिए कर रहे हों।
I swear Mr Bean has competition pic.twitter.com/XVXHakWhBB
— Javed Hassan (@javedhassan) September 15, 2022