Thursday, June 8, 2023
spot_imgspot_img

साड़ी पहन नोरा फतेही ने खेला क्रिकेट

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं। ये एक रियलिटी शो है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे डांस का टैलेंट तो दिखा ही रहे हैं मगर उसी के साथ सेट पर जजों के बीच भी मस्ती चलती रहती हैं। विशेष रूप से शो में पहुंचने वाले खास मेहमान जजों के साथ मिलकर जमकर मस्ती करते हैं। अब शो के सेट से एक वीडियो नोरा फतेही ने साझा किया है जिसमें वो सेट पर मिताली राज से क्रिकेट सीखती दिखाई दे रही हैं।

नोरा फतेही ने जो वीडियो साझा किया है वो डांस दीवाने के सेट की है जिसमें वो साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती हुईं दिखाई दे रही हैं। उन्हें क्रिकेट के गुर सिखा रही हैं मिताली राज एवं उनसे क्रिकेट सीखने के पश्चात् मास्टर मर्जी की बॉल पर नोरा ने ऐसा शॉट जड़ा कि उन्होंने दर्शकों ने छक्का दे मारा।

नोरा फतेही अक्सर डांस दीवाने जूनियर के सेट से अपनी ऐसी ही बेहतरीन वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसमें नोरा फतेही कह रही हैं कि वो प्रेग्नेंट नहीं है। जैसे ही ये वीडियो सामने आई तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles