Saturday, June 10, 2023
spot_imgspot_img

कोरोना की दहशतः दिल्ली में भयावह होते हालात! संक्रमण दर भी 15 फीसदी के आसपास, यूपी में भी लगातार बढ़ रहे मामले

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। राजधानी दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में स्थिति भयावह होती जा रही है, जिससे शासन-प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है। एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो जिस हिसाब से यहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं वह डराने वाला है। यहां संक्रमण दर भी 15 फीसदी के आस पास पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी भी कोविड के ज्यादा मरीजों में हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं और अस्पताल में कम ही लोगों को भर्ती होना पड़ रहा है, लेकिन बढ़ती संक्रमण दर अब सरकार की चिंता बढ़ा सकती है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles